नरेन्द्र कुमार,
नई दिल्ली: प्राचीन सिद्धपीठ श्री कालकाजी मंदिर में प्रातः भक्तों की भारी भीड़ के बीच मां कात्यायनी के स्वरूप की मुख्य पुजारी पं.राजेश भारद्वाज व राकेश भारद्वाज ने पूजा अर्चना की।
माननीय हाइकोर्ट के आदेश का पालन करते हुए, मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को पंक्तिबद्ध तरीके से दर्शन कराने की व्यवस्था की गई है।मुख्य पुजारी पं.राजेश भारद्वाज ने बताया, कि मां कात्यायनी को शोध की देवी भी कहां जाता है,उच्च शिक्षा ग्रहण करने वाले लोगों को मां की आराधना अवश्य करनी चाहिए, जिससे की उन्हें मनवांछित फल मिल सके।
पं.भारद्वाज ने बताया,कि हमारे पुजारी परिवार के लव,कुश,लक्ष्य भारद्वाज आदि ने श्रद्धालुओं के आने वाले चारो द्वारो की व्यवस्था स्वयं संभाल ली है। सप्तमी,अष्टमी और नवमी पर भारी भीड़ होने की आशंका को लेकर हाईकोर्ट के आदेशानुसार पुलिस व प्रशासन के साथ मिलकर सभी पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं।