• Fri. Nov 22nd, 2024

नई पीढ़ी के कैमरामैनों का मार्ग दर्शन करेगी.. कैमरामैन राजेश भारद्वाज की पुस्तक “कैमरे की नजर से” का विमोचन।

ByThe Dainik Khabar

Feb 25, 2023

नरेन्द्र कुमार

नई दिल्ली: हर किसी की इच्छा होती है कैमरे में आने की और एक अच्छा कैमरामैन ही किसी भी इवेंट को कहीं ज्यादा खूबसूरत और यादगार बना सकता है अपने जीवन को एक प्रकार से कैमरे को समर्पित करते हुए अपने जीवनकाल के एक एक अनुभवों को समेटते हुए एक कैमरामैन राजेश भारद्वाज ने अपनी पहली किताब “कैमरे की नज़र से” में सँजोया है।

आपको बता दें कि इससे पहले राजदीप सरदेसाई द्वारा भी कैमरे के विषय पर एक पुस्तक लांच की गई थी। अब इसी कड़ी में प्रकाशन संस्थान द्वारा प्रकाशित सुश्री अरुणिमा द्वारा संकलित कैच ऑन कैम नाम का अंग्रेजी संस्करण प्रेस क्लब में लॉन्च किया गया।

वरिष्ठ पैनलिस्ट सुश्री अनुभा भोसले, सीनियर पत्रकार सुश्री अरुणिमा, वरिष्ठ पत्रकार एवं इंडियन मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव निशाना, वरिष्ठ पत्रकार सुश्री मरिया शकील ( राजनीतिक संपादक ) और आईआईएमसी के डारेक्टर संजीव त्रिवेदी भी लॉन्चिंग के समय उपलब्ध थे। प्रसिद्ध कुश्ती कोच रामफल मान, पहलवान योगेश्वर दत्त व बजरंग पुनिया के कोच द्रोणाचार्य अवार्ड जैसी हस्तियों ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

साहित्य जगत से सुश्री वर्तिका नंदा लेखक, राजेन गारबाड़ू एवं चैनल निर्माता श्री मनोज मेनन एचओडी श्री राजीव गुप्ता, पूर्व एचओडी और मनोज एटलस न्यूज 24 प्रोड्यूसर भी इस शानदार कार्यक्रम में शामिल हुए। इस समय हर कोई गर्व महसूस कर रहा है और आशा है कि यह पुस्तक नई पीढ़ी के कैमरामैनों का मार्गदर्शन करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *